चीन रच रहा है दलाई लामा की हत्या की साजिश, बढाई गई सुरक्षा

भारत में निर्वासित जीवन बिता रहे तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा की जान को खतरा है. जानकारी के मुताबिक चीन उनकी हत्या की साजिश रच रहा है. इसके लिए भारत सरकार ने बकायदा एक एडवाइजरी जारी की है. जिस पर हिमाचल पुलिस ने अमल करना शुरू कर दिया है.

दलाई लामा (Photo Credits : PTI)

नई दिल्ली: भारत में निर्वासित जीवन बिता रहे तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा की जान को खतरा है. जानकारी के मुताबिक चीन उनकी हत्या की साजिश रच रहा है. इसके लिए भारत सरकार ने बकायदा एक एडवाइजरी जारी की है. जिस पर हिमाचल पुलिस ने अमल करना शुरू कर दिया है.

इस बात की पुष्टि खुद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है. अधिकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह की एडवाइजरी जारी हुई है. उन्होंने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु की सुरक्षा के मद्देनजर बिना पुख्ता पहचान दिखाए कोई भी उनसे नहीं मिल सकता है. पहचान के पूरे दस्तावेज दिखाने के बाद ही लोगों को दलाईलामा से मिलने दिया जाएगा.

ज्ञात हो कि दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहते हैं व भारतीय विदेश मंत्रालय गृह मंत्रालय के साथ उनकी सुरक्षा को मॉनिटर करता है. वहीं तिब्बत की निर्वासित सरकार का सुरक्षा घेरा भी उनकी सुरक्षा में तैनात होता है.

उल्लेखनीय है कि दलाई लामा मार्च 1959 में तिब्बत से भागकर भारत आ गए थे. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा को चीन अपना दुश्मन मानता है. दलाई लामा ने कई बार तिब्बत को लेकर चीन की नीतियों का खुलकर विरोध किया है.

एकबार लामा ने तिब्बत को स्वतंत्र देश बताते हुए कहा था की, चीन के इतिहास या ऐसी किसी किताब में भी इस बात का कहीं कोई जिक्र नहीं है कि तिब्बत कभी भी चीन का हिस्सा रहा है. लामा ने कहा कि जैसे चीन ने चाइना टॉउन बनाया है वैसे ही अब भारत को इंडिया टॉउन बनाना चाहिए.

वहीँ अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि उनके प्रति भारत के रुख में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. भारतवासियों के लिए वह हमेशा ही आदरणीय हैं और आगे भी रहेंगे.

Share Now

\