Video: फ़ीस नहीं भरने पर बच्चों को क्लास से बाहर निकाला, लखनऊ के सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल में परिजनों ने किया हंगामा

उत्तरप्रदेश के लखनऊ के चिनहट स्थित सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल की एक घटना सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है की स्कूल की फ़ीस नहीं भरने के कारण बच्चो को क्लास के बाहर किया गया.

Credit -Wikimedia commons

चिनहट, उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के लखनऊ के चिनहट स्थित सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल की एक घटना सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है की स्कूल की फ़ीस नहीं भरने के कारण बच्चो को क्लास के बाहर किया गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते है की स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चों को क्लास के बाहर बैठाया हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने मैनेजमेंट से जवाब मांगा. परिजनों ने स्कूल के मैनेजमेंट पर तानाशाही का आरोप लगाया है. ये भी पढ़े:Video: उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में स्कूल की Fees नहीं भरने पर स्टूडेंट्स को बाहर रोड पर बिठाया, घटना का मैनेजर ने वीडियो भी बनाया

फ़ीस नहीं भरने पर बच्चों को क्लास से निकाला 

ऐसा आरोप लगाया जा रहा है की स्कूल की फीस जमा नहीं की, जिसके कारण बच्चों को क्लास के बाहर बैठाया गया है. इस दौरान बच्चे काफी उदास दिखाई दिए. बच्चे इस दौरान खुद ही बता रहे है की ,' स्कूल की फ़ीस नहीं भरने के कारण उन्हें बाहर निकाला गया है. इस दौरान स्कूल की शिक्षक, प्रिंसिपल और परिजनों के बीच काफी बहस दिखाई दी.

स्कूल प्रिंसिपल का कहना है की बच्चों ने दो से तीन महीनों से फ़ीस नहीं भरी है. कई बार फ़ीस भरने के लिए कहा, लेकिन फ़ीस नहीं भरी गई. प्रिंसिपल का कहना है की अगर स्कूल की फ़ीस नहीं भरेंगे तो स्कूल का मैनेजमेंट कैसे होगा. इस दौरान प्रिंसिपल ने कहा की स्कूल में आकर बच्चों के परिजनों ने हंगामा किया.

कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश के ही सिद्धार्थनगर में भी स्कूल की फ़ीस नहीं भरने के कारण सैकड़ो बच्चों को स्कूल के गेट के बाहर निकाला गया था. उस दौरान बकायदा स्कूल मैनेजमेंट की ओर से वीडियो बनाकर बच्चों को फ़ीस भरने के लिए कहा गया था.

 

Share Now

\