कोलकता: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नही बनना चाहते है. उनके यू-टर्न के बाद कयास लगाया जा रहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया किया जा सकता है. लेकिन खबर है कि ममता ने भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी को लेकर अपना पैर पीछे खींच लिया है. ममता बनर्जी के बारे में कहा जा रहा था कि ममता की छबि साफ-सुथरी है वे पश्चिम बंगाल को अच्छी तरह से चला रही है. इसलिए उन्हें देश का भावी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए तो अच्छा रहेगा.
पीएम उम्मीदवार के तौर पर नाम वापस लेने के पीछे ममाता बनर्जी ने हवाला दिया है कि अभी तक ना तो चुनाव की घोषणा हुआ है और ना ही तारीखों को ऐलान हुआ है. इसलिए अभी से ही प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर अटकलें लगाना सही नही होगा. इसलिए मै मीडिया के लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि वे होने वाले गठबंधन की तरह से किसी का नाम अभी से नही उछाले तो अच्छा रहेगा. उनके ऐसा करने से इसका फायदा बीजेपी को होगा.
ममता बनर्जी के यू-टर्न लेने के बाद अब लोगों के नजर देश की दलित नेता बसपा सुप्रिमो मायावती पर टीकी है. कयास लगाए जा रहे है कि शायद गठबंधन होने के बाद विपक्ष मायावती का नाम पीएम उम्मीदवार के रुप में आगे बढाए. हालाकिं मायावती का संसद भवन में एक भी सांसद नही है.