नई दिल्ली, 22 जनवरी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिनलैंड, कैम्ब्रिज और सिंगापुर में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों के साथ रविवार को बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि काफी दिनों से दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के मामले पर टकराव चल रहा है. इस बीच खबर यह है कि केजरीवाल दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में फिनलैंड, कैंब्रिज और सिंगापुर में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों के साथ दिल्ली के टीचर्स ट्रेनिंग के मुद्दे पर एलजी हाउस का घेराव कर प्रदर्शन किया था. अरविंद केजरीवाल के हाथ में भी तख्ती थी. और उनके विधायकों के भी हाथ में तख्तियां थी. केजरीवाल और उनके विधायकों के हाथ में जो तख्तियां थी उन पर लिखा था कि 'एलजी साहब टीचर्स को फिनलैंड जाने दो'. विधायक दिल्ली के टीचर्स की ट्रेनिंग के मुद्दे पर नारे लगा रहे थे. यह भी पढ़ें : Republic Day: 26 जनवरी के लिए पाक बॉर्डर पर पैनी नजर, बीएसएफ का ‘ऑपरेशन सर्द हवा’
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने भी ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दिल्ली के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव दोबारा उपराज्यपाल के पास भेजा है. इस ट्वीट में सिसौदिया द्वारा चिट्ठी के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे. दिल्ली सरकार के द्वारा यह भी कहा गया है कि गरीबों की शिक्षा में बाधा डालना उपराज्यपाल की सामंतवादी सोच को दर्शाता है.