दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार दिन रात काम कर रही हैं. यही वजह से दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी के साथ कमी आ रही हैं. लेकिन कोरोना की इस महामारी से दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार राजधानी में कोरोना से मरने वाले प्रत्येक परिवार को सरकार अनुग्रह राशि (Ex-Gratia) के रूप में 50-50 हजार रुपये देगी.
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ऐलान में कहा कि जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, उस परिवार को ₹50000 मुआवजे के साथ-साथ 2500 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी. मीडिया के बातचीत में वहीं आगे केजरीवाल ने कहा, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं. ऐसे हर एक बच्चे को 2,500 रुपए हर महीने 25 साल की उम्र तक दिए जाएंगे, इसके साथ उन्हें मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी. यह भी पढ़े: केजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा- दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 60 दिन का मुफ्त राशन, ऑटो और टैक्सी चालकों को 5 हजार की आर्थिक मदद
Every family that has had a death due to #COVID19 among them, will be given Rs 50,000 each as ex-gratia: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/1VTh5mJo1i
— ANI (@ANI) May 18, 2021
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से भी इन राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है. अब उन्हें इस महीने दस किलो राशन मुफ्त में मिलेगा. सीएम ने कहा, ऐसे कई लोग हैं जो गरीब है, उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जो कहेगा वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी. इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएग.
There are 72 lakh ration card holders in Delhi & they're given 5 kg ration by the govt every month. This month, ration will be given free of cost. Besides this, addl 5 kg free ration is being given by the Central Govt. So they're being given 10 kg free ration this month: Delhi CM pic.twitter.com/tNLqpMJxCa
— ANI (@ANI) May 18, 2021
बता दें कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. हालांकि राजधानी के लिए अब राहत की बात है कि कोरोना के मामलों में हर एक दिन कमी आ रही है. राज्य सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4482 नए मामले पाए गए. जो 5 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मामले हैं.
वहीं इस महामारी से 265 लोगों की मौत होने के साथ ही 9403 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले 14,02,873 है. वहीं 13,29,899 लोगों के ठीक होने के साथ ही अब तक 22,111 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि एक्टिव केस 50,863 हैं.