Chhattisgarh: रायपुर में हुआ जनजातीय साहित्य महोत्सव का आगाज, आदिवासियों संग खूब झूमे सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार से राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव की शुरुआत हो गई है. कला के अद्भुत संगम वाला यह महोत्सव 19 से 21 अप्रैल तक चलेगा. यह महोत्सव पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हो रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

जनजातीय साहित्य महोत्सव में सीएम बघेल (Photo: Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में मंगलवार से राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव की शुरुआत हो गई है. कला और संस्कृति के अद्भुत संगम वाला यह महोत्सव 19 से 21 अप्रैल तक चलेगा. यह महोत्सव पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हो रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस महोत्सव में सीएम के अलावा मंत्री अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे. कार्यक्रम ने सीएम बघेल ने प्रख्यात कवि एवं पद्मश्री डॉ हलधर नाग को सम्मानित किया. Chhattisgarh: किसान हितैषी योजनाओं से 7 लाख किसान खेती की ओर लौटे, 8 लाख हेक्टयर का रकबा भी बढ़ा.

इस महोत्सव में सीएम बघेल आदिवासियों संग झूमते नजर आए. सीएम ने ट्वीटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल एक वाद्य यंत्र बजाते हुए और उत्साह में झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है. पहले लोग छत्तीसगढ़ आने से डरते रहे हैं. इस राज्य को नक्सल के नाम से जानते थे, लेकिन पिछले तीन साल में सरकार ने राज्य का गौरव वापस दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया है. हमारी सरकार ने तीन सालों में यहां की संस्कृति, पंरपराओं को बढ़ावा दिया.

रायपुर में हो रहे इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से जनजातीय विषयों पर लिखने वाले जनजातीय और अन्य स्थापित और विख्यात साहित्यकारों, रचनाकारों, शोधार्थियों, विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के कई विद्वान भी शामिल हो रहे हैं. यह महोत्सव बेहद खास होने वाला है.

Share Now

\