छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सरगुजा पुलिस (Sarguja Police) ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वो सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए नौजवानों और उम्रदराज लोगों को ब्लैकमेल (Blackmail) कर उनसे पैसे ऐंठती थी. वो अपनी गरीबी का हवाला देकर लोगों को अपने झांसे में फंसाती थी और फिर उनसे रुपए वसूलती थी. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब अंबिकापुर की एक निवासी महिला ने उस लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी लड़की ने उसकी बेटी पर तेजाब डालने के साथ-साथ उसके पति और बेटे को धमकी दी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो ब्लैकमेलिंग के इस खेल का पर्दाफाश हो गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो अंबिकापुर शहर के दर्रीपारा की निवासी प्रेमा साहू ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग नाम से कई अकाउंट बना रखे थे. आरोपी लड़की सोशल मीडिया के जरिए पहले उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाती और फिर शादी करने का दबाव बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे रुपए ऐंठती थी. अगर सामने वाला रुपए देने से इनकार करता तो रेप केस दर्ज कराने की धमकी तक देती थी.
आरोपी लड़की के इस खेल का पर्दाफाश महिला की शिकायत पर हुआ और उसी ने पुलिस को बताया की प्रेमा साहू ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर उसके बेटे को फर्जी तरीके से फंसाया और उस जेल भिजवा दिया. अब वो परिवार के दूसरे लोगों को भी फंसाने की धमकी दे रही है. यह भी पढ़ें: Karnataka: फैशन कोरियोग्राफर का बेटा अश्लील संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार
शिकायत करने वाली महिला के अनुसार, लड़की लोगों को फर्जी कहानी बताती और उन्हें झांसे में लेती थी. वो कहती थी कि उसकी सौतेली मां है और पिता की मौत हो गई है. उसके पिता ने पूरी दौलत उसके नाम की है, जो सौतेली मां उससे छीनना चाहती है. ऐसा कहकर वो लोगों से मदद मांगती और उन्हें अपने झांसे में फंसाती थी. मदद के बहाने लड़की लड़कों को रायपुर ले जाती थी और वहां के अलावा दूसरे जगहों पर रखकर ब्लैकमेल करती थी.
इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर आरोपी लड़की के खिलाफ धारा 509 बी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. तफ्तीश के दौरान मिले सबूतों के आधार पर प्रेमा साहू नाम की लड़की को गिरफ्तार किया गया है. फेक आईडी चलाए जाने के सबूत मिलने पर पुलिस ने लड़की को कोर्ट में भी पेश किया. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि लड़की यह काम अकेले करती है या फिर उसके साथ कोई गैंग शामिल है.