छत्तीसगढ़: बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
कमांडो (Photo Credits: IANS)

रायपुर: सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले के जंगलों में एक महिला नक्सली (Naxal) को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने माओवादी की पोशाक पहने महिला के शव के साथ घटनास्थल से तीन राइफलें बरामद की गई हैं. जबकि सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीआरपीएफ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सल ढेर हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के टीकलगुडेम-बसागुड़ा (Tekalgudem-Basaguda) गांवों के आसपास हुई है. इस अभियान में सीआरपीएफ की 168 बटालियन, छत्तीसगढ़ पुलिस और 204 कोबरा के जवान शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को सूबे के कांकेर जिले में एक नक्सली ठिकाने से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया था. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले से लगभग 200 किलोमीटर दूर कांकेर-कोंडागांव की सीमा के पास सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद आमाबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत होनर गांव के पास स्थित जंगली पहाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए.

उधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2009 में राजनांदगांव (Rajnandagon) जिले में नक्सल हमले की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया है. इस नक्सल हमले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक समेत 28 अन्य पुलिसकर्मी मारे गए थे. 12 जुलाई 2009 को तीन अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए बारूदी हमलों में करीब 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.