Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में किडनैप के बाद BJP नेता की हत्या, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, शव बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता माड़ो राम कुड़ियम की नक्सलियों ने किडनैप करने के बाद हत्या कर दी है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि नक्सलियों ने उन्हें अपहरण करने के बाद मौत के घाट उतार दिया.
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता माड़ो राम कुड़ियम की नक्सलियों ने किडनैप करने के बाद हत्या कर दी है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि नक्सलियों ने उन्हें अपहरण करने के बाद मौत के घाट उतार दिया. यह घटना बीजापुर के एक ग्रामीण क्षेत्र में हुई, जहां माड़ो राम कुड़ियम की लाश बरामद की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है. ताकि उनकी कमर को तोड़ा जा सके,
जानकारी के मुताबिक़ माड़ो राम कुड़ियम को नक्सलियों ने देर रात उनके घर आ धमके. जिसके बाद उनका अपहरण कर अपने साथ लेकर गये.. इसके बाद उनका गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सोमनपल्ली मार्ग पर शव फेंक दिया. जहां शव के पास से पर्चा बरामद हुआ है. इस पर्चे में बीजेपी कार्यकर्ता पर मुखबिरी का शक का आरोप लगाया था. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Naxal Attack: छतीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद
इससे पहले भी दो बीजेपी नेताओं की हत्या हो चुकी है:
इससे पहले नक्सलियों ने प्रदेश के बिरयाभूमि में बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या कर दी थी. इसके बाद अब अब बीजेपी नेता माड़ो राम कुड़ियम को भी मौत के घाट उतार दिया. हालांकि ईन दोनों नेताओं की हत्या के बाद हाल के दिनों में एक और बीजेपी नेता की हत्या हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के इस हमले के बाद लोग डरे हुए हैं.