छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव जिले में एक विवाहित पुरुष और एक महिला के साथ कथित रूप से अफेयर चल रहा था. महिला और पुरुष को इसके चलते कपड़े उतारकर परेड कराई गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उरिंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 जून को हुई घटना के सिलसिले में व्यक्ति की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस टीम को जांच के लिए गांव भेजा गया है.
अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की पत्नी ने उसे एक अन्य महिला के साथ देखा और उसके रिश्तेदारों सहित कुछ लोगों को बुलाया. उन्होंने कहा कि लोगों ने दोनों को नग्न कर इलाके में उनकी परेड कराई.
पीड़ितों के बयानों के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत उरिंदाबेड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और व्यक्ति की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.