अजीब दीवानगी! प्यार में धोखा खाए युवक ने ‘बेवफा चायवाला' नाम से खोली दुकान, टूटे दिल वालों को मिलता है डिस्काउंट

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार एक चाय की दुकान काफी चर्चा में है. इस दुकान पर चाय पीने वालों की भीड़ होती है. क्योंकिं इस दुकान का नाम ‘बेवफा चायवाला’ है. जिस दुकान पर लोगों की चाय पीने को लेकर भीड़ उमड़ती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Wikimedia Commons)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लौदाबाजार सड़क पर स्थित एक चाय की दुकान काफी चर्चा में है. इस दुकान पर चाय पीने वालों की भीड़ होती है. क्योंकिं इस दुकान का नाम ‘बेवफा चायवाला’ (Bewafa Chai Wala है. दुकान चलाने वाला युवक ने प्रेम को धोखा पाने के बाद उसने बेवफा चायवाला वाले के नाम से सड़क के बगल में चाय की दुकान खोल दी है. उसके इस दुकान पर चाय पीने वालों की भीड़ होती है. क्योंकि दुकान चलाने वाले युवक ने प्यार में धोखा पाने वालों को डिस्काउंट भी देता है

प्यार में धोखा पाने वाले युवक का नाम कमलेश धृतलहरे है. धृतलहरे के अनुसार वह दो किस्म की चाय बेचता हैं. दोनों चाय की कीमत भी अलग-अलग है. एक चाय का नाम है ‘प्रेमी जोड़ों के लिए’ इसकी कीमत 15 रुपये है. दूसरी चाय का नाम है ‘प्यार में धोखा खाने वालों के लिए’ इसकी कीमत 10 रुपये है. दो अलग-अलग चाय बेचने वाले कमलेश का कहना है कि मैंने प्यार में धोखा खाया था. इसलिए मैंने चाय की अलग-अलग कीमत लिखी है. यह भी पढ़े: Bihar: प्यार में धोखा खाया तो बन गया 'बेवफा चायवाला', प्रेमी जोडों को मुफ्त में पिलाते हैं चाय

दरअसल चाय की दुकान खोने के पीछे कमलेश की वजह यह है कि वह दो साल पहले जिस लड़की से प्रेम करता था. उसने कमलेश को धोखा दे दिया. जिसके बाद कमलेश को लगा कि वह अब क्या करें. ऐसे में वह प्यार की दीवानगी में आकर चायवाला वाले के नाम से चाय की दुकान की खोल दी. कमलेश का यह भी कहना है कि प्यार से मुझे सबक भी मिला और रोजगार भी. आज मैं जैसा भी हूं, जिस भी परिस्थिति में हूं, खुश हूं.

कमलेश का कहना है कि दुकान का नाम सुनकर चाय पीने वालों की भीड़ उमड़ती है. उनकी रोज की कमाई 500 रुपये है. इससे उनकी रोजी-रोटी चल जाती है. वहीं चाय पीने आने वाले लोगों का कहना है कि कमलेश ने चाय की दुकान नाम गजब का रखा है. ये नाम सुनते ही लगता है वहां जाओ और चाय पियो. दुकान की खास बात यही है कि जिसका दिल टूटा हुआ होता है उसे यहां 5 रुपये डिस्काउंट मिलता है. जो उन्हें काफी अच्छा लगता है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\