Chhattisgarh: बघेल सरकार ने पांच प्रतिशत बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, इसी महीने से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी रविवार को ट्वीट कर दी है.

CM भूपेश बघेल (Photo Credits: Facebook)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी रविवार को ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद राज्य के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर 1 मई 2022 से ही लागू होगी. 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में हुआ इतना इजाफा, पेंशनर्स को भी मिला तोहफा. 

सीएम बघेल ने एक ट्वीट में बताया, "कर्मचारियों के हित में आज हमने एक बड़ा फैसला लिया है. शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूं. यह दर 1 मई से ही लागू होगी." वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा. कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

सीएम बघेल का ट्वीट

इससे पहले इस साल मार्च में, केंद्र सरकार ने बढ़ती कीमतों से राहत प्रदान करने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी. केंद्र सरकार के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी से बढ़ाकर मूल वेतन का 34 फीसदी कर दिया गया है.

Share Now

\