छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की हालत बेहद नाजुक, मौत से लड़ रहे हैं जंग
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ( Photo Credit: twitter )

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का स्वास्थ्य बिगड़ गया है. राज्यपाल टंडन को रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया है. जहां राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. मंगलवार सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में बलरामजी दास टंडन ने 18 जुलाई 2014 को राज्यपाल पद की शपथ ली थी.

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन 15 अगस्त की रिहर्सल में सोमवार को शामिल हुए थे. जिसके बाद मंगलवार सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. राज्यपाल बलरामजी दास टंडन 90 साल के हो चुके हैं. जिसके कारण उनकी तबियत खराब रहती है. फिलहाल सूबे के सभी बड़े डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया हैं. वहीं उनके करीबी सुबह से ही अस्पताल में उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

अमृतसर पंजाब में 1 नवम्बर 1927 को राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का जन्म हुआ. बलरामजी दास टंडन ने लाहौर से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की. बलरामजी दास टंडन को बचपन से ही कुश्ती, व्हालीबाल, तैराकी, कबड्डी का शौक था. इसी रूचि को उन्होंने खिलाड़ी बनकर पूरा भी किया. बलरामजी दास टंडन अमृतसर निगम से 1953 में पहली बार पार्षद चुने गए. उसके बाद उनकी राजनीति में सक्रियता बढ़ती गई और फिर उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा. बता दें कि अमृतसर से विधायक 6 बार चुने गए. वहीं आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.