Korba Shocker: छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली हाथी का आतंक, 65 वर्षीय महिला को पैरों से कुचलकर मार डाला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जंगली हाथी ने कुचलकर 65 वर्षीय एक महिला को मार डाला। पिछले एक महीने में इस क्षेत्र में इस हाथी के हमले में यह पांचवीं मौत का मामला है। अधिकारियों ने यह शनिवार को जानकारी दी।

File Photo

Korba Shocker: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जंगली हाथी ने कुचलकर 65 वर्षीय एक महिला को मार डाला. पिछले एक महीने में इस क्षेत्र में इस हाथी के हमले में यह पांचवीं मौत का मामला है. अधिकारियों ने यह शनिवार को जानकारी दी. एक वन अधिकारी ने बताया कि बाल्को वन क्षेत्र में बाघमारा गांव के पास हाथी ने दो सांड को भी मार डाला. कोरबा वन संभाग के संभागीय वन अधिकारी अरविंद पीएम ने बताया कि शुक्रवार रात गांव के समीप खेत में जब भलाई बाई और उनके पति अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, तब हाथी ने उनपर हमला किया.

उन्होंने बताया कि भलाई बाई के पति ने वहां से भागकर अपनी जान बचा ली. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वनकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढें: Chhattisgarh: कोरबा में नशे की हालत में कथित तौर पर एक डॉक्टर ने की मरीज की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

वन अधिकारी ने बताया कि भलाई बाई के परिवार को 25000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है तथा बाकी पौने छह लाख रुपये प्रक्रिया के अनुसार बाद में दिये जायेंगे. इसी हाथी ने कोरबा जिले के काठघोड़ा वन संभाग में चार सितंबर को एक बुजुर्ग को मार डाला था तथा आठ अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं की जान ले ली थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\