Chhattisgarh Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी का उत्पात, घर पर हमला बोल 4 लोगों को कुचलकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. शानिवार रात एक हाथी ने रिहायशी इलाके में घुसने के बाद 4 लोगों को कुचलकर मार डाला.

Credit -Pixabay

Chhattisgarh Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. शानिवार रात एक हाथी ने रिहायशी इलाके में घुसने के बाद 4 लोगों को कुचलकर मार डाला. जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. जशपुर प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) जितेंद्र उपाध्याय ने मामले में जानकारी देते हुए मौत की पुष्टि की हैं.

जानकारी के अनुसार यह घटना जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत अंतर्गत गम्हरिया वार्ड-9 में घटित हुई. सड़क किनारे बने हाथी ने एक घर पर जंगली हाथी रात में धावा बोल दिया. हमले में घर में सोते समय पिता पुत्री चाचा चार लोगों की जान गई है, वहीं पड़ोस में रहने वाले युवक को भी हाथी ने निशाना बनाया. हमले में उस युवक की भी जान गई है. वहीं इस हमले में दो लोग जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह भी पढ़े: Jharkhand: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में 4 की मौत:

हाथी के हमले में मरने वालो में रामकेश्वर सोनी, पुत्री रवीता सोनी, चाचा अजय सोनी और पड़ोसी अश्विन कुजूर के रूप में पहचान हुई हैं.

Share Now

\
\