COVID-19 पॉजिटिव महिला ने रायपुर के AIIMS अस्पताल में 3 बच्चों को दिया जन्म, नवजात शिशुओं की पहली कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
कोविड-19 संक्रमित महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म (Photo Credits: ANI)

रायपुर: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार जारी है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक कोविड-19 संक्रमित महिला (COVID-19 Positive Woman) द्वारा तीन बच्चों को जन्म दिए जाने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) यानी एम्स (AIIMS) में एक कोविड-19 पॉजिटिव महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है. कोरोना संक्रमित महिला द्वारा तीन शिशुओं को जन्म देने का रायपुर एम्स में यह पहला मामला है. बताया जाता है कि 28 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने 18 अक्टूबर को तीन बच्चों को जन्म दिया था. हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि तीन शिशुओं की पहली कोविड-19 रिपोर्ट (COVID-19 Test Report) निगेटिव आई है.

जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय गर्भवती महिला कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुई थी और एम्स में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान 18 अक्टूबर को महिला का 33 सप्ताह का प्री-मैच्योर प्रसव हुआ और उसने तीन बच्चों को जन्म दिया. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाकर तीनों बच्चों का इलाज करना डॉक्टरों के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण था. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: महिला में हुई कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि तो उसकी 3 महीने की बच्ची की देखभाल कर रहा है रायपुर AIIMS नर्सिंग स्टाफ, देखें वीडियो

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि डॉक्टरों ने तीनों नवजात शिशुओं को एनआईसीयू में रखकर उनकी निगरानी की और अब दो बच्चों को उनकी मां के पास भेज दिया गया है, जबकि एक बच्चे की अभी भी एनआईसीयू में पूरी सुरक्षा के साथ देखरेख की जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, तीनों बच्चों की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनका अभी रिपीट टेस्ट होना बाकी है.