Chunchuna Village: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित चुचुना गांव में आजादी के बाद पहली बार घर-घर पंहुचा नल से स्वच्छ पानी, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस; VIDEO
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कहर इस कदर है कि कुछ गांव के लोगों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो रहा था. लेकिन जल जीवन मिशन योजना के तहत यहां आजादी के बाद पहली बार स्वच्छ पानी मिलना शुरू हो पाया. जिसको लेकर गांव के लोग काफी खुश हैं
Chunchuna Village Gets Clean Water For First Time: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कहर इस कदर है कि कुछ गांव के लोगों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो रहा था. लेकिन जल जीवन मिशन योजना के तहत यहां आजादी के बाद पहली बार स्वच्छ पानी मिलना शुरू हो पाया. जिसको लेकर गांव के लोग काफी खुश हैं. इस गांव का नाम हैं चुचुना गांव. जो बालरामपुर जिले के कुर्मी विकासखंड में आता हैं
इस गांव में करीब 100 घरों की आबादी है.गांव के लोगों में एक निवासी ने कहा, 'पानी दूर-दूर से लाना पड़ता था. अब सरकार ने पानी मुहैया करा दिया है, तो हमें काफी राहत मिली है.' गांव वाले बताते हैं कि उन्हें कई किलोमीटर चलकर पानी लाने के लिए दूर जाना पड़ता था, जो बेहद सीमित होता था. इससे हर रोज की जिंदगी में काफी समस्याएं आती थी. यह भी पढ़े: Independence Day 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की जोरदार वकालत की
जानें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने क्या कहां
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के कार्यकारी अभियंता पंकज जैन ने इस उपलब्धि के बारे में बताया कि, "यहां पानी की समस्या काफी समय से थी. गांव एक सुदूर इलाके में स्थित है, जहां जंगलों से घिरी बस्तियां हैं. यह क्षेत्र सीमा के पास भी है. हमने जल जीवन मिशन के तहत यहां काम किया, और अब यहां के लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पानी मिल रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम भविष्य में उन गांवों में भी स्रोत विकास का काम कर रहे हैं, जहां अभी पानी की सुविधा नहीं है. जैसे ही स्रोत तैयार होंगे, लोगों को दिन में दो बार पानी मिल सकेगा.
ग्रामीणों के जीवन स्तर में आएगा सुधार!
जल जीवन मिशन योजना के तहत, अब इस गांव के निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिल सकेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी कम होंगी