छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल जवानों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर चलाये गए ऑपरेशन के तहत मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ हैं. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बल के जवानों द्वारा इन नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन में सात नक्सली मरे गए है. यह मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनंदगांव जिले के बगनादी पुलिस स्टेशन (Bagnadi Police Station) के अंतर्गत सीतागोटा जंगल (Sitagota Jungle) में हुआ है. जो यह मुठभेड़ सुबह से शुरू होने के बाद से अभी भी जारी है.
सुरक्षा बल और नक्सलियों बीच हुए मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी (DM Awasthi) ने इसकी पुष्टि किया है. उनकी तरफ से बताया कि अब तक 7 नक्सली मारे जा चुके हैं. लेकिन अभी भी जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है. इसलिए अभी भी ऑपरेशन अभी जारी है. यह भी पढ़े: झारखंड के सरायकेला जिले में नक्सली हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
खबरों की माने तो नक्सलियों को जंगल में छिपे होने की गुप्त सूचना आला अधिकारियों और सुरक्षा बल के जवानों को लगी थी. जिस सूचना के बाद सुरक्षा बल के जवानों के तरफ से यह कार्रवाई की गई. जिस कार्रवाई में सुरक्षा बल के जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर करने के बाद उनके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया.