छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान शहीद, एक स्कूली छात्रा की भी मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर समेत तीन जवान शहीद हो गए. वहीं क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक स्कूली छात्रा की भी मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी बताई जा रही है.

नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान शहीद (Photo Credit- ANI)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर समेत तीन जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ केशकुतूल के पास हुई. यहां सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी. उसी वक्त नक्सलियों ने टीम पर हमला कर दिया. हमले में 1 जवान मौके पर शहीद हो गया वहीं दो अन्य जवानों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

वहीं क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक स्कूली छात्रा की भी मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी बताई जा रही है. घायल बच्ची को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ये छात्राएं माल लोडिंग वाहन में बाजार से आ रही थी.

शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों को आज राजनांदगांव-कांकेर-गढ़चिरौली जिले के सीमा पर औंधी थाना इलाके के कोहकाटोला जंगल में नक्सली कैंप मौजूद होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आज सुबह इस नक्सली कैंप पर हमला बोल दिया.

नक्सली कैंप से एक 303 रायफल, दो 12 बोर की पिस्तौल, एक भरमार, एक एयर गन, वायरलेस सेट, तीन टेंट एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं. इससे पहले गुरुवार को नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने आठ लाख रूपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सुरक्षाबलों के साथ-साथ नेता और आम नागरिक भी लगातार नक्सलियों के शिकार बन रहे हैं. बीजापुर में ही नक्सलियों ने एक असिस्टेंट कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम को अगवा कर लिया था और हत्या कर दी थी. संतोष पुनेम को नक्सलियों ने उस वक्त अगवा किया था, जब वो इलाके में सड़क निर्माण संबंधित कार्य देखने गए थे.

Share Now

\