छत्तीसगढ़ में बोरवेल के गड्ढे में 10 वर्षीय बच्चा गिरा, राहत और बचाव कार्य जारी
प्रतिकाम्तक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में घर के पीछे खेल रहा एक 10 वर्षीय बालक बोरवेल (Borewell) के खुले पड़े गड्ढे में जा गिरा. बच्चें को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चे केा सुरक्षित निकालने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.  मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहारिद निवासी लालाराम साहू का 10 वर्षीय पुत्र राहुल साहू शुक्रवार को दोपहर लगभग चार बजे घर की बाड़ी में खेल रहा था. इसी दौरान वह हाल ही में खोदे गए बोर के पास पहुंचा और उसमें गिर गया.

बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। गड्ढे के समानांतर खुदाई की जा रही है, साथ ही बच्चे की हर हरकत पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश के दमोह में बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे की मौत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश हैं.  कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं.