Chhath Puja 2020: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया सूर्य को अर्घ्य, देशभर में व्रतियों ने मांगी मुराद
पूरे देश में महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) मनाया जा रहा है. छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज 18 नवंबर को नहाय खाय (Nahay Khay) और 19 नवंबर को लोहंडा खरना (Lohand And Kharna) की रस्म को निभाने के बाद आज (20 नवंबर 2020) व्रती शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है. देश के अलग अलग राज्यों से तस्वीरें सामने आ रही है. आस्था के इस महा संगम में भक्त छठ पूजा में रमे हुए हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) के सरकारी आवास पर महापर्व छठ पूजा को मना रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के परिवार के लोगों ने भी छठ का व्रत रखा हुआ है. इस दौरान नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर छठ पूजा आयोजन में हिस्सा लिया.
पटना:- पूरे देश में महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) मनाया जा रहा है. छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज 18 नवंबर को नहाय खाय (Nahay Khay) और 19 नवंबर को लोहंडा खरना (Lohand And Kharna) की रस्म को निभाने के बाद आज (20 नवंबर 2020) व्रती शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है. देश के अलग अलग राज्यों से तस्वीरें सामने आ रही है. आस्था के इस महा संगम में भक्त छठ पूजा में रमे हुए हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) के सरकारी आवास पर महापर्व छठ पूजा को मना रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के परिवार के लोगों ने भी छठ का व्रत रखा हुआ है. इस दौरान नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर छठ पूजा आयोजन में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ईश्वर से राज्य और देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में एक छोटा तालाब बनाया गया है. सीएम नीतीश कुमार की भाभी हर साल छठ व्रत करती हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बिहार की जनता को बधाई देते हुए कहा था, लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है. Chhath Puja 2020 HD Images: छठ पूजा और छठी मैया की मनमोहक तस्वीरों, WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers, Photos के जरिए दें आस्था के महापर्व की बधाई.
ANI का ट्वीट:-
बिहार में उमड़ा जनसैलाब
गौरतलब हो कि छठ पर्व को लेकर पूरा बिहार भक्तिमय हो गया है. मुहल्लों से लेकर गंगा तटों तक यानी पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं. कई स्थानों पर तोरण द्वार लगाए गए हैं तो कई पूजा समितियों द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. पटना में जिला प्रशासन द्वारा छठ पर्व के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. पटना के गंगा तट के 23 घाटों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है जबकि कई स्थानों पर भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के लिए अस्थायी तालाब बनाए गए हैं. इसी के साथ लोगों को कोरोना संकट से बचकर इस त्योहार को मनाने की अपील की जा रही है.