नई दिल्ली: छठ पूजा 13 नंवबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मनाया जाने वाला है. बात करे देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर भारी संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अपने परिवार के साथ यहां पर रहतें है. ऐसे में जो लोग इस त्योहार के अवसर पर अपने गांव नहीं जा पाए है. सरकार ने उनके लिए यमुना घाट पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया है. ताकि लोग यहां पर आकर इस त्योहार को मना सके. वहीं इस खास मौके पर सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों को 13 नंवबर को बंद रखने को लेकर घोषणा की है.
वहीं इस खास अवसर पर दिल्ली सरकार की तरह से दिल्ली के राज्यपाल को एक पत्र लिखा गया है. जिस पत्र में उनसे अनुरोध किया है कि 13 नवंबर छठ पूजा के दिन दिल्ली में पब्लिक छुट्टी घोषित की जाए. यह भी पढ़े: छठ पूजा मनाने बिहार जा रही महिला को ट्रेन में सिगरेट पीने वालों का विरोध करना पड़ा भारी, 3 युवकों ने उसे उतारा मौत के घाट
इस खास आयोजना को लेकर आप पार्टी के नेताओं का कहना है कि छठ पूजा त्योहार को लेकर यमुना घाट पर एक भव्य कार्यकर्म का आयोजन तो किया ही गया है. साथ ही पूरे दिल्ली में करीब एक हजार जगहों पर इस त्योहार को मनाने को लेकर खास तौर से इन्तेजाम किया गया. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब 40 लाख मतदाता रहतें है. जिनकी भूमिका चुनाव के दौरान बहुत ही अहम होता है.