Chennai Shocker: तमिलनाडु के चेन्नई में 15 वर्षीय केयरटेकर की हत्या का मामला, घर का मालिक समेत 6 लोग गिरफ्तार
Arrest (Img: TW)

 Chennai Shocker:  चेन्नई की अमिनजिकराई पुलिस ने एक 15 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह लड़की एक केयरटेकर के रूप में दिसंबर 2023 से अमिनजिकराई क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद निशाद नाम के शख्स के यहां उसके बच्चे के देखभाल के लिए काम काम करती थी. पीड़िता की हत्या के बारे में अमिनजिकराई पुलिस को 1 नवंबर को संदिग्ध मौत के बारे में मृतका के पिता की तरफ से शिकायत मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया.

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि लड़की के शरीर पर कई चोटों के निशान थे और उसकी पिटाई के दौरान 31 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद निशाद, निवेथा उर्फ नासिया के साथ ही पीड़िता की हत्या में शामिल लोकेश, जया शक्ति, सीमा और माहेश्वरी को गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: Murder Due To Rejection Of Love Proposal: कर्नाटक में लव प्रपोजल ठुकराने पर लड़की की चाक़ू मारकर हत्या

हत्या के पीछे अब तक वजहों का पता नहीं, जांच में जुटी पुलिस:

नाबालिक की हत्या के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल इस मामले में अमिनजिकराई पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पीड़िता की हत्या के पीछे असली वजह क्या है. अब तक उसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है.