कुछ दिन पहले कर्नाटक हुबली में एक कांग्रेस नेता की बेटी का उसके कॉलेज परिसर में ही मर्डर कर दिया गया था.ऐसा ही एक और मामला वीरापुर ओनी में हुआ है. पुलिस के मुताबिक़ लव प्रपोजल ठुकराने ठुकराने पर 21 वर्षीय लड़की की चाक़ू से एक व्यक्ति ने हत्या कर दी. जानकारी के सुबह ही आरोपी लड़की के घर पहुंचा था. मृतक का नाम अंजली बताया जा रहा है , तो आरोपी का नाम विश्वा है.
पुलिस ने बताया बताया 23 वर्षीय विश्वा उर्फ गिरीश सावंत ने सुबह करीब पांच बजे के समय बेंडीगेरी पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत वीरपुर ओनी इलाके में अंजलि अम्बिगेरा के घर का दरवाजा खटखटाया. जब उसने दरवाजा खोला, तो आरोपी ने चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग गया. यह भी पढ़े :Jharkhand: गिरिडीह में भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड में युवक की धारदार हथियारों से हत्या
देखें वीडियो :
STORY | Woman stabbed to death for allegedly rejecting love proposal in Karnataka
READ: https://t.co/3xpTM1XO5F
VIDEO :
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/st6jcD4rRu
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2024
पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. मृतक के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है.