चेन्नई: 6 साल की बच्ची सारा बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की जीनियस, किया ये कारनामा
दुनिया की सबसे छोटी जीनियस (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक छह साल की छोटी सी बच्ची ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके चलते उसे दुनिया की सबसे कम उम्र की जीनियस का खिताब दिया गया है. सारा (Sarah) नाम की इस छोटी सी बच्ची को तमिलनाडु क्यूब एसोसिएशन (Tamil Nadu Cube Association) ने दुनिया की सबसे छोटी जीनियस (Worlds Youngest Genius) के खिताब से नवाजा है. सारा ने रूबिक्स क्यूब (Rubik's cube) को पलक झपकते ही हल करके नया रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, सारा ने अपनी आंखें बंद करके, कविता पढ़ते हुए महज 2 मिनट 7 सेकेंड में रूबिक्स क्यूब हल कर दिया. बता दें कि सारा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाने की कोशिश कर रही थी और उसके इस कारनामे को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

दुनिया की सबसे छोटी जीनियस-

बताया जाता है कि सारा वेल्लामल स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा है. सारा के रूबिक्स क्यूब हल करने के टैलेंट को देखकर हर किसी को लगा कि वो काफी समय से इसकी प्रैक्टिस कर रही हैं, लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सारा ने महज 4 महीने पहले ही रूबिक्स क्यूब के साथ खेलना शुरू किया था. यह भी पढ़ें: हरियाणा की 7 वर्षीय बेटी ने किया कमाल, दिव्यांशी सिंघल बनीं Google 2019 के Doodle की भारतीय विनर

गौरतलब है कि सारा के तेज दिमाग के बारे में उसके टीचरों का कहना है कि सारा का आईक्यू लेवल अपनी उम्र के बच्चों से बहुत ज्यादा है. ज्ञात हो कि सारा को अब तक इस पहेली को हल करने के लिए 5 अवॉर्ड मिल चुके हैं. पहेलियों को हल करने के अलावा सारा को कविताएं पढ़ने का बहुत शौक है.