छत्तीसगढ़: बारातियों से भरे अनियंत्रित वाहन के पलटनें से 6 लोगों की मौत और 13 लोग हुए घायल
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक बारातियों से भरे अनियंत्रित वाहन के पलट जाने से लगभग 6 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए हैं. घायल बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल बारातियों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक बारातियों से भरे अनियंत्रित वाहन के पलट जाने से लगभग 6 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए हैं. घायल बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल बारातियों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह भीषण हादसा धार नगर के पास हुआ है. इस दुर्घटना से आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई है. एसपी तिलक राम कोशिमा ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. हादसा रात में करीब 8 बजे हुआ. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन से 11 करोड़ रुपये किए बरामद, पूछताछ जारी
इस दुर्घटना के बाद से गांव में शोक की लहर फैल गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है की इस ओवरलोड वाहन में पुरुष, महिला और बच्चों को मिलाकर कुल 40 लोग सवार थे.