Chardham Yatra 2023: अब गंगोत्री धाम में हार्ट अटैक से हुई पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत, अब तक चार की मौत
Death Representative (Photo Credit: PTI)

उत्तरकाशी, 26 अप्रैल: चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी महज 4 ही दिन हुए हैं. और इन 4 दिनों में ही अभी तक 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. चारधाम यात्रा के चौथे दिन गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग श्रद्धालु की उजेली में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यात्री को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आए 4 यात्रियों की अबतक हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया है. यह भी पढ़ें: Snowfall in Kedarnath: केदारनाथ में नहीं रुक रहा बर्फबारी का सिलसिला, रजिस्ट्रेशन बंद; बर्फ से ढकी पूरी घाटी (Watch Video)

जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र परमार्थ नाथ विश्वास उम्र 75 वर्ष निवासी गिरीश घोष रोड डी ब्लाक बेलूरमठ हावड़ा पश्चिम बंगाल मंगलवार को गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए आए थे. वह जनपद मुख्यालय से 1 किमी आगे उजेली के एक आश्रम में रुके हुए थे.

मंगलवार दिन में उनके सीने में दर्द होने के कारण बेहोश हो गए, जिसके बाद आश्रम के कर्मचारी और उनके साथियों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि यात्री की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है.

आपको बता दें कि, इससे पहले यमुनोत्री धाम में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं। वहीं, पिछले साल चारधाम में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन की कमी और हार्ट अटैक के कारण श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। हालांकि इस बार सरकार ने दावा किया है कि, चारधाम में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किय गया है. जगह-जगह डॉक्टरों की टीम तैनात है. वहीं सरकार ने भी चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो अपनी मेडिकल रिपोर्ट जरूर साथ लेकर आए.