Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के मुख्यमंत्री, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी ने ली मंत्री पद की शपथ

पंजाब कांग्रेस में जारी कल के बीच पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. सोमवार सुबह चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है यह एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल है.

Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के मुख्यमंत्री, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी ने ली मंत्री पद की शपथ

पंजाब कांग्रेस में जारी कल के बीच पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. सोमवार सुबह चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है यह एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल है.

देश Vandana Semwal|
Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के मुख्यमंत्री, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी ने ली मंत्री पद की शपथ
चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits FB)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी कल के बीच पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. सोमवार सुबह चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है यह एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल है. इस दांव से कांग्रेस मजबूत होना चाहती है लेकिन कांग्रेस में जारी दंगल अभी खत्म नहीं हुआ है. Punjab: कांग्रेस में फिर रार, सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात पर भड़के सुनील जाखड़.

कांग्रेस के वरिष्ठ दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और सोमवार को उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धू ने चन्नी के नाम का समर्थन किया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.

चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के मुख्यमंत्री

चन्नी दलित सिख (रामदासिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की.

चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सोमवार को सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शपथ ली. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली है. ओपी सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दोनों नेता राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. रंधावा जट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण होने के कुछ मिनटों के बाद राजभवन पहुंचे और तीनों नेताओं को बधाई दी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change