Char Dham Yatra Halted: भारी बारिश और भूस्खलन के चलते चारधाम यात्रा अगले आदेश तक स्थगित, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
Kedarnath Dham | Photo: PTI

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ के रास्ते में खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा रोक दी गई है. सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और बर्फबारी को देखते हुए निर्देश जारी किए और अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सरकार ने रास्ते में खराब मौसम की स्थिति के कारण चार धाम यात्रा रोक दी है. विभिन्न स्थानों पर बर्फबारी, बारिश और भूस्खलन के चलते यातायात बाधित हो गया है. हम चार धाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें."

इस बीच, मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले के अलग-अलग स्थानों पर "भारी से बहुत भारी बारिश" की भविष्यवाणी की. मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के अंतर्गत जिन जिलों में भारी बारिश जारी है और आगे भी भारी बारिश की संभावना है. उन सभी जिलों के साथ आपसी संचार और समन्वय बनाए रखें. ताकि आपातकालीन स्थितियों से समय रहते निपटा जा सके." सीएम धामी ने अधिकारियों को आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए."