Firozabad Viral Video: शादी में रसगुल्ले को लेकर बवाल, जमकर चले लात-घूंसे; विवाह स्थल बना युद्ध का मैदान
शादी में मिठाइयों की मिठास तो सबको पसंद होती है, लेकिन कभी-कभी यही मिठाई विवाद की वजह बन जाती है. यूपी के फिरोजाबाद में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.
Firozabad Viral Video: शादी में मिठाइयों की मिठास तो सबको पसंद होती है, लेकिन कभी-कभी यही मिठाई विवाद की वजह बन जाती है. यूपी के फिरोजाबाद में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां शिकोहाबाद में एक शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और शादी का माहौल देखते ही देखते युद्ध के मैदान में बदल गया.
जानकारी के अनुसार, पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन फिर गुस्सा इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे से भिड़ गए. बात रसगुल्ले से शुरू हुई और फिर थप्पड़, घूंसे और कुर्सियों तक जा पहुंची.
ये भी पढें: Firozabad Road Accident: फिरोजाबाद में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन से भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत
शादी में रसगुल्ले को लेकर बवाल
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शादी में मौजूद मेहमान पहले तो तमाशा देखते रहे, लेकिन जब झगड़ा बढ़ने लगा, तो कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इस दौरान कई लोग चोटिल भी हो गए. इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं, लात-घूंसे बरसा रहे हैं और कुर्सियां फेंकी जा रही हैं. कई लोग तो बीच-बचाव करने की बजाय वीडियो बनाने में ही व्यस्त नजर आए.
पुलिस कर रही है जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया. पुलिस का कहना है कि झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शादी में झगड़े के बढ़ते मामले
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब शादी में खाने को लेकर विवाद हुआ हो. इससे पहले भी कई बार खाने की क्वांटिटी, सर्विंग और मिठाई को लेकर झगड़े की खबरें सामने आती रही हैं.