Lucknow Shocker: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप (Watch Video)

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में एक और मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय मोहित पांडे के रूप में हुई है, जो चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके में रहता था.

Photo- X/@ManojSh28986262

Lucknow Shocker: यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में एक और मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय मोहित पांडे के रूप में हुई है, जो चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके में रहता था. पुलिस का दावा है कि मोहित को शांतिभंग की आशंका में हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, मोहित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे हिरासत में बुरी तरह पीटा गया, जिसके चलते उसकी मौत हुई.

मोहित के चाचा रामयश पांडे का आरोप है कि एक स्थानीय नेता के कहने पर पुलिस ने मोहित को पूरी रात पीटा और उसी पिटाई के कारण उसकी मौत हुई. परिजनों का कहना है कि मोहित के भाई को पुलिस अभी भी हिरासत में रखे हुए है ताकि वह पूरी सच्चाई न बता सके.

ये भी पढें: Video: लखनऊ में ई रिक्शा चालक की महिलाओं ने की बीच सड़क पर जमकर पिटाई, किराए को लेकर हुआ था विवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस मामले में एडिशनल एसपी पंकज सिंह ने कहा कि मोहित को शांति भंग की आशंका में हिरासत में लिया गया था. उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने परिवार द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों की जांच कराने की बात भी कही. यह घटना पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों को लेकर फिर से सवाल खड़े करती है. परिजनों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले.

Share Now

\