चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) के पास आग लगने पर चलती ट्रेन (Train) से कूदने से दो लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने दी. डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन में चातरहाट रेलवे स्टेशन (Chaterhaat Railway Station) के पास दिन के करीब 11.18 बजे यह हादसा हुआ. आग ट्रेन के इंजन से शुरू हुई और उससे लगते कोच तक पहुंची.
West Bengal: Smoke detected from engine of Chandigarh-Dibrugarh Express train near Phansidewa in Darjeeling district, 4 fire tenders rushed to the spot, no casualties reported. pic.twitter.com/UICw8loweF
— ANI (@ANI) March 22, 2019
उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन से छलांग लगाने से दो यात्रियों की मौत हो गई. अन्य किसी के हादसे का शिकार होने या जख्मी होने की रिपोर्ट नहीं मिली है.