चंडीगढ़ः बाइक सवार को सड़क पर थूकना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने हाथ से करवाया थूक साफ- देखें VIDEO
चंडीगढ़ में एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली, ट्रिब्यून चौक के पास बाइक सवार एक शख्स ने रोड के किनारे थूक दिया. यह देख नाके पर तैनात ट्रैफिक मार्शल से रहा नहीं गया और बाइक सवार को रोक लिया. इसके बाद ट्रैफिक मार्शल बाइक सवार रोड साफ करवाई.
कोरोना महामारी (Coronavirus) संक्रमण के चलते देश भर में कई स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. इनमें सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क पहनना और सड़क पर थूकने की मनाही के साथ कई नियम शामिल है. इस बीच चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली, ट्रिब्यून चौक के पास बाइक सवार एक शख्स ने रोड के किनारे थूक दिया. यह देख नाके पर तैनात ट्रैफिक मार्शल से रहा नहीं गया और बाइक सवार को रोक लिया.
इसके बाद ट्रैफिक मार्शल बाइक सवार को वापस उस जगह ले गए. जहां बाइक सवार ने थूका था. इसके बाद ट्रैफिक मार्शल ने बाइक सवार से रोड को साफ करवाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह भी पढ़ें- Lockdown 3.0: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज, कर्फ्यू के उल्लंघन का आरोप.
यहां देखें वीडियो-
पुलिसकर्मी ने उसे अपने हाथ से थूक साफ करने को कहा, जब युवा लड़के को बाइकर का इंतजार करते देखा गया तो ट्रैफिक मार्शल ने भी इस पर पानी डाला. बाद में, मोटर चालक को अपने हाथ धोने के लिए पुलिसकर्मी ने पानी दिया.
बता दें कि COVID-19 मुख्य रूप से खांसने या छींकने के दौरान निकली बूंदों से फैलता है. थूकने से भी वायरस फैल सकता है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "मन की बात" के संबोधन में लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने का आग्रह किया.