कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) ने सोमवार को कई ऐलान किए हैं. चंडीगढ़ में सभी शैक्षणिक संस्थान (स्कूल और कॉलेज) 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे, लेकिन सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी (Teaching and Non-teaching Staff) सभी वर्किंग-डे पर कार्य जारी रखेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने चंडीगढ़ के उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) के हवाले से यह सूचना दी है. वहीं, चंडीगढ़ प्रशासन के मुताबिक, सभी रेस्तरां/खाने के स्थान रात 11:00 बजे तक बंद होंगे, अंतिम ऑर्डर रात 10:00 बजे तक लिया जा सकता है.
इसके अलावा होली पर सभी सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा. क्लब, होटल, रेस्तरां आदि को होली (Holi) के लिए किसी भी समारोह को आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा संचालित राजकीय संग्रहालय, पुस्तकालय, सभागार, थिएटर आदि अगले आदेश तक बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें- Fact Check: सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है स्कूल-कॉलेज बंद करने और परीक्षा रद्द करने से संबंधित तस्वीर, PIB से जानें इसकी सच्चाई.
ANI का ट्वीट-
All restaurants/eating places will close by 11:00 PM, last order can be taken till 10:00 PM. All public Holi-Milan gatherings will be banned. Clubs, hotels, restaurants etc. will not allow any ceremonial gatherings for Holi: Chandigarh Administration
— ANI (@ANI) March 22, 2021
चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश के अनुसार, सभी खाने की जगह, रेस्तरां, होटल आदि केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे. उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खतरे को भांपते हुए कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल और कॉलेज बंद करने एवं तरह-तरह की पाबंदियां लागू की हैं.