उत्तर प्रदेश: चंदौली नाव हादसे में 5 लोग अभी भी लापता, राहत बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के चंदौली में शनिवार शाम मजदूरों से भरी नाव महूजी गंगा नदी में पलट गई. जिसमें 5 लोग अभी भी लापता हैं. दो महिलाओं और तीन लड़कियों सहित 5 लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है.

चंदौली नाव हादसे में 5 लोग अभी भी लापता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में शनिवार शाम मजदूरों से भरी नाव महूजी गंगा नदी में पलट गई. जिसमें 5 लोग अभी भी लापता हैं. दो महिलाओं और तीन लड़कियों सहित 5 लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक धीना थाना क्षेत्र के महूजी गांव के पास हादसा हुआ. जहां गाजीपुर की तरफ से नाव में सवार होकर चंदौली के महूजी गांव (Mahuji Village) की तरफ लोग आ रहे थे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए शनिवार को ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तत्काल मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए. मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है.

जिला मजिस्ट्रेट एनएस चहल ने बताया, "बीती रात महुजी गांव में नदी में नाव पलटने से दो महिलाओं और तीन लड़कियों सहित 5 लोग लापता हो गए. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है." शनिवार रात से राहत बचाव कार्य जारी है. नाव हादसे के बाद काफी लोग तैर कर किनारे आ गए लेकिन अभी तक पांच लोग लापता हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड: चपरासी के घर में लिखी जा रही थी हाईस्कूल विज्ञान की कांपियां, 10 गिरफ्तार.

लापता 5 लोगों की तलाश जारी-

शनिवार को हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोरों भी डूबे लोगों की तलाश में रात तक लगे रहे. डूबे लोगों की तलाश में पूरा महकमा अभी तक लगा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार नाव ओवरलोड थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा ओवरलोडिंग के कारण ही हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार नाविक ने नाव में क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठा रखी थी जिसके चलते यह हादसा हुआ.  मौके पर राहत एंव बचाव का काम किया जा रहा है. साथ ही लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Share Now

\