मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह से आंशिक बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मंगलवार को आंशिक बादलों के छाने के साथ हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर के चक्रवाती-तूफान 'महा' का असर राज्य पर भी पड़ने की संभावना बनी हुई है. इसके चलते आगामी 24 घंटों में राज्य के भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, हरदा सहित लगभग 20 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 19.4 डिग्री, ग्वालियर का 19.4 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें- शर्मनाक! मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया 

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री, इंदौर का 29.8 डिग्री, ग्वालियर का 31.5 डिग्री और जबलपुर का 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.