कोरोना से जारी जंग के बीच पीएम मोदी ने मोदी ने शुरू किया नवरात्रि का उपवास, ट्वीट कर कही ये बात

कोरोना के खिलाफ 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच आज से नवरात्रि त्योहार शुरू हो गया है. इस बार लोग मंदिरों में जाने की बजाय घरों में ही पूजा कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी नवरात्रि का उपवास शुरू कर दिया है.

पीएम मोदी (फाइल फोटो )

PM Modi Starts Navratri Fast: कोरोना के खिलाफ 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच आज से नवरात्रि त्योहार शुरू हो गया है। इस बार लोग मंदिरों में जाने की बजाय घरों में ही पूजा कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी नवरात्रि का उपवास शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "आज से नवरात्रि शुरू हो रही है. वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं. इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं."

ध्यान रहे कि आज नवरात्र का भी पहला दिन है और लॉक डाउन का भी. ऐसे में लोग पीएम मोदी की अपील पर घरों में हैं. दिल्ली समेत देश की कई भागों में मंदिर बंद हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में इन दिनों त्योहार मनाए जाते थे. इस बार उन्हें पहले की तरह नहीं मनाया जाएगा लेकिन ये हमें संकट से निकलने का हौसला देंगे.

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि 21 दिनों तक पूरे भारत को लॉकडाउन कर किया जा रहा है. यह कर्फ्यू की तरह ही है. इस खतरनाक वायरस के खिलाफ सबसे अहम हथियार सामाजिक दूरी को सख्त तरीके से लागू करने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 21 दिनों के लिए अपने घरों से बाहर बिल्कुल नहीं निकलें। सामाजिक दूरी बनाने की कोशिश करें.

Share Now

\