Covishield Vaccine Price: मार्केट में 1000 रुपये की मिलेगी कोविशील्ड, सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने बताया दाम
सीरम इंस्टीट्यूट के आदर पूनावाला का बयान- मार्केट में 1000 रुपये की मिलेगी कोविशील्ड
नई दिल्ली: भारत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की तरफ से कोरोना वायरस के टीके के लिए 'कोविशिल्ड' और भारत बायोटेक के वैक्सीन के मंजूरी के बाद सोमवार को भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को कोविशिल्ड खरीदने के लिए आर्डर मिल गया. जिसके बाद देश में 16 जनवरी से देश में लगने वाले टीका के लिए पुणे से मंगलवार को वैक्सीन अलग-अलग राज्यों में रवाना होनी शुरू हो गई. सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से कल कहा गया कि कोरोना वैक्सीन प्रति शीशी के लिए दो सौ रुपये चार्ज किये जाएंगे. वहीं आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि बाद में इसे मार्केट में 1000 रुपये की दर पर उपलब्ध होगा.
मीडिया के बातचीत में पूनावाला ने कहा कि सरकार के विशेष अनुरोध पर पहले 100 मिलियन खुराक की कीमत 200 रुपये रखी है. वो भी इसलिए क्योंकि सरकार पहले कमजोर, गरीब, स्वास्थ्य कर्मी और आम जनता को वैक्सीन लगाने वाली है. पूनावाला ने कहा कि बाद में यह बाजार में 1000 प्रति खुराक की कीमत की दर पर बेचा जाएगा. यह भी पढ़े: Covishield Vaccine: पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप रवाना, 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
ताजा जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे फैक्ट्री से दिल्ली, मुंबई, बिहार, पश्चिम बंगाला समेत कई राज्यों कोरोना की वैक्सीन पहुंच चुकी हैं. कुछ राज्यों में यह वैक्सीन अभी रास्ते में हैं जल्द ही उन राज्यों में पहुंचेगी. सीरम इंस्टीट्यूट की तरह से कहा गया है कि आने वाले दिनों में कोरोना की वैक्सीन लोगों की जान बचाने के लिए विदेशों में भी भेजा जाएगा.