मेट्रो में संपर्क रहित यात्रा के लिए केंद्र बना रही प्लान, लॉकडाउन के बाद केवल स्मार्टकार्ड धारकों को मिल सकती है सफर की अनुमति
मुंबई मेट्रो (photo credit-Wikimedia Commons)

मुंबई: देश में कोरोनो वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच सरकार मेट्रो (Metro) सेवाओं को सुरक्षित सफर के लिए शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सेवाएं बहाल होने पर मेट्रो की यात्रा को संपर्क रहित (Contactless Commuting) करने पर जोर दिया जा रहा है. इस संबंध में मेट्रो की यात्रा के लिए केवल व्यक्तिगत स्मार्ट कार्ड के उपयोग की अनुमति दी जा सकती है.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो की यात्रा के लिए टोकन का उपयोग नहीं किया जा सकता है. दरअसल टोकन खरीदने के लिए यात्रियों की टिकट काउंटरों पर लंबी कतारे लग सकती है. जिस वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाएगा. कोरोनो वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्टेशनों पर भीड़ का प्रबंधन और हर यात्री की स्क्रीनिंग करना जरुरी है. एयर इंडिया ने शुरू की आंशिक रूप से उड़ान सेवाओं को बहाल करने की तैयारी, पायलट और केबिन क्रू को दिया निर्देश

दूसरी ओर मैग्नेटिक पट्टी वाले स्मार्ट कार्ड को खुद ही मेट्रो यात्री रिचार्ज कर सकते है, जिससे टिकट काउंटरों पर भीड़भाड़ होने से रोका जा सकता है. बताया जा रहा है कि मेट्रो सेवाओं के शुरू होने के बाद यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. जबकि सफर के दौरान यात्रियों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए प्रबंधन कैसे किया जाए इस पर भी विचार चल रहा है. कोरोना से जंग जारी: लॉकडाउन के कारण दिल्ली मेट्रो नहीं चल रही, लेकिन डीएमआरसी मदद में सक्रिय

देश में कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से सभी मेट्रो सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिये 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 14 अप्रैल को समाप्त होने के बाद 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई. इसके मद्देनजर देशभर में सभी परिवहन सेवाएं बंद हैं.