मुंबई: ठाणे में लोकल ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रांसहार्बर लाइन ठप्प

रविवार शाम को मुंबई से सटे ठाणे में लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार ठाणे और और वाशी के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन ऐरोली स्टेशन के करीब बेपटरी हुई है. जिसकी वजह से ट्रांस-हार्बर लाइन में लोकल ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है.

मुंबई लोकल (File Photo)

मुंबई: रविवार शाम को मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) में लोकल ट्रेन (Local Train) पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार ठाणे और और वाशी (Vashi) के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन ऐरोली (Airoli) स्टेशन के करीब बेपटरी (Derailed) हुई है. जिसकी वजह से ट्रांस-हार्बर लाइन में लोकल ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है. फिलहाल मौके पर लोकल ट्रेनों की बहाली का काम किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे-वाशी लोकल के दो कोच ऐरोली के बीच पटरी से उतर गए. फिलहाल किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद से मध्य रेलवें ने ट्रांसहार्बर पर ठाणे से अप-डाउन लाइन बंद कर दी है. मौके पर कोचों को दोबारा पटरियों पर लाने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़े- मुंबई: कुर्ला स्टेशन के पास लोकल ट्रेन पटरी से उतरी

यह घटना आज शाम करीब 7 बजे हुई. ठाणे से वाशी जा रही लोकल ट्रेन के दो डिब्बे ठाणे और ऐरोली स्टेशन के बीच उतर गई. सौभाग्य से इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. हादसे के तुरंत बाद दोनों ओर की रेल सेवाओं को रोक दिया गया. वहीं काफी देर तक लोकल के नहीं चलने से यात्रियों को पटरियों पर चलकर अपनी आगे की यात्रा पूरी करते देखा जा रहा है.

Share Now

\