CBI की बड़ी कार्रवाई, 7 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी के मामले में देशभर में 169 जगहों पर छापेमारी जारी

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. सात हजार करोड़ से अधिक बैंक धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की देशभर में छापेमारी जारी है. सीबीआई ने धोखाधड़ी के 35 मामले दर्ज किए हैं.

सीबीआई (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. सात हजार करोड़ से अधिक बैंक धोखाधड़ी (Bank Frauds) के मामले में सीबीआई की देशभर में छापेमारी जारी है. सीबीआई ने धोखाधड़ी के 35 मामले दर्ज किए हैं. यह छापेमारी देशभर में 169 जगहों पर चल रही है. छापेमारी जारी है. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादरा और नगर हवेली सहित देश भर में लगभग 169 स्थानों पर छापेमारी की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक सोमवार को हुई थी और मंगलवार सुबह से देश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी करने के लिए ऑपरेशन को अंतिम रूप दिया गया.

7 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मामला-

अभी तक इन घोटालों में शामिल बैंकों या आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. लगातार छापेमारी और जांच जारी है. इस समय मुंबई में पीएमसी बैंक घोटाले से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. अब इस जांच में क्या सामने आएगा और उसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा यह आने वाले वक्त में पता चलेगा.

Share Now

\