मध्य प्रदेश में मोबाइल ब्लास्ट से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, चार्जिंग के दौरान हुआ धमाका

मध्य प्रदेश के धार जिले के गांव में एक सेलफोन फटने से बारह वर्षीय लड़के की मौत हो गई. बच्चा धार जिले के बदनवर कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर लिखेड़ी गांव का निवासी था. पुलिस ने कहा कि नंदू सिंगार के बेटे लखन ने मोबाइल फोन चार्ज पर रखा था और बैटरी फट गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीबी सिंह ने बताया, "विस्फोट के बारे में सुनकर उनके चाचा घर के अंदर आए और बच्चे को अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई.

स्मार्टफोन (Photo Credits: Facebook)

मध्य प्रदेश के धार जिले के गांव में एक सेलफोन फटने से बारह वर्षीय लड़के की मौत हो गई. बच्चा धार जिले के बदनवर कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर लिखेड़ी गांव का निवासी था. पुलिस ने कहा कि नंदू सिंगार के बेटे लखन ने मोबाइल फोन चार्ज पर रखा था और बैटरी फट गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीबी सिंह ने बताया, "विस्फोट के बारे में सुनकर उनके चाचा घर के अंदर आए और बच्चे को अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई." लड़के के रिश्तेदारों में से एक ने कहा, "हमने कुछ आवाजें सुनी. किसी ने कहा कि यह विस्फोट था. हम घर के अंदर भागे और बच्चे को फर्श पर पड़ा देखा, चार्जर केभी टुकड़े-टुकड़े हो गए थे. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि स्विचबोर्ड भी चटक गया. बच्चे के शव को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच कर रही है.

मोबाइल फोन ब्लास्ट होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मोबाइल बलस्ट होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले ठाणे जिले के अंबरनाथ के कोहोजगर गांव में iPhone 6 स्मार्टफोन के ब्लास्ट से एक युवक घायल हो गया. इस घटना में पीड़ित युवक के दोनों पैर जल गए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रेस्टोरेंट में खाना खा रहे शख्स की जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट...

मोबाइल फोन ब्लास्ट के मामले बढ़ने की वजह से लोगों को चार्जिंग में लगाकर फोन से बात करने और उसका इस्तेमाल करने से मना किया गया है. इसके अलावा रात में सोते वक्त फोन दूर रखकर सोने और चार्जिंग में लगाकर सोने से भी मना किया गया है. क्योंकि फोन चार्जिंग में रात भर लगाने और पास रखकर सोने से गर्म हो जाता है और उसमें ब्लास्ट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

Share Now

\