VIDEO: रेस्टोरेंट में खाना खा रहे शख्स की जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट...
Photo Credit: ANI

मुंबई. आज के इस भागदौड़ से भरी जिंदगी में मोबाइल फोन के बिना लोग खुद पंगु महसूस करते हैं. राह चलते हो या बस, ट्रेन जहां देखो हर कोई मोबाइल फोन में व्यस्त रहता है. लेकिन मोबाइल की यह लत इंसान के लिए अब घातक साबित हो रही हैं. आए दिन हम फोन की बैटरी फटने के हादसों के बारे में सुनते है. मोबाइल फटने का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देखना आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि सतर्कता बड़े हादसे को टाल देती है.

मामला मुंबई के भांडुप  इलाके के एक रेस्टोरेंट का है. जहां एक शख्स के जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आप भी जरा इस वीडियो को ध्यान से देखिए कुर्सी पर बैठा एक शख्स अचानक उठखड़ा हुआ. उसकी जेब से धुंआ निकलने लगा. वहीं रेस्टोरेंट बैठे लोग कुछ समझ पाते उसी दरम्यान शख्स अपना मोबाइल फोन निकालकर बाहर फेंक देता है.

जिसके बाद रेस्टोरेंट में बैठे कस्टमर उठकर भागने लगते हैं. वहीं खबरों के मुताबिक मोबाइल फोन के विस्फोट से शख्स मामूली रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि मोबाइल ब्लास्ट का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले ओडिशा के खेरीकानी जिले में मोबाइल में विस्फोट होने की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी.