सारदा चिटफंड घोटाला: ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने पूछताछ के लिए किया तलाब

सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को शुक्रवार को तलब किया.

पार्थ चटर्जी (Photo Credit-Twitter)

कोलकाता: सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को शुक्रवार को तलब किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि चटर्जी को शहर में स्थित सीबीआई के कार्यालय में आज दोपहर को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.उन्होंने बताया ‘‘हां, चटर्जी को सारदा घोटाले की हमारी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए हमारे अधिकारियों से मिलने की खातिर बुलाया गया है. हम उनका इंतजार कर रहे हैं.’’

चटर्जी से उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वह राज्य के शिक्षा मंत्री हैं और विधायी मामलों का प्रभार भी उन्हीं के पास है.

Share Now

\