अवैध खनन मामलाः आईएएस बी चंद्रकला के आवास पर CBI की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद

हमीरपुर अवैध खनन घोटाले के मामले में शनिवार को सीबीआई (CBI) ने लखनऊ में कई जगहों के अलावा आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) के लखनऊ आवास पर भी छापेमारी की है

आईएएस बी चंद्रकला (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: हमीरपुर अवैध खनन घोटाले के मामले में शनिवार को सीबीआई (CBI) ने उत्तर प्रदेश की तेज- तर्रार आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) के लखनऊ और उनके अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें कि बी चंद्रकला हमीरपुर और बुलंदशहर की डीएम रह चुकी हैं और उन पर डीएम रहते हुए अवैध खनन कराने का उनके ऊपर आरोप है. यह अवैध खनन घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Ex- CM Akhilesh Yadav) की सरकार के दौरान हुआ था. इस पूरे मामले में 2 साल पहले हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था.

खबरों की माने तो सीबीआई ने इस छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए है.  चंद्रकला लखनऊ में योजना भवन के पास सफायर अपार्टमेंट में रहती हैं. सीबीआई ने इस मामले में लखनऊ के अलावा कानपुर तथा अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है. यह भी पढ़े: सीबीआई विवाद: CVC की जांच पूरी, आलोक वर्मा के खिलाफ नहीं मिला कोई ठोस सबूत !

बता दें कि आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला पर आरोप है जब उनकी पोस्टिंग हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी के रूप में की गई थी तो उस दौरान उन्होंने मौरंग के 50 खनन पट्टे आवंटित किए थे, जबकि इसके लिए पहले टेंडर देने का नियम था. इन अवैध खनन पट्टों को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ा प्रदर्शन भी किया था. इस घोटाले को लेकर 2015 में हाइकोर्ट में एक याचिका भी दायर हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने हमीरपुर में जारी किए गए सभी पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे.

जानिए कौन हैं IAS बी चंद्रकला

बता दें कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय और चर्चा में रहने वाली बी. चंद्रकला 2008 के यूपी के आईएएस ऑफिसर बैच के केडर से हैं. चंद्रकला तेलंगाना जिले के एल्लारेड्डली मंडल करीमनगर पाली गांव में 1979 में जन्मी थी. चंद्रकला को अपने संघर्ष में परिवार से पूरा सहयोग मिला. उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम में 409वीं रैंक हासिल की थी.उनके पति रामौलू बतौर डिप्टी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर हैं. वे Lower Manair Dam (LMD) पर श्रीरामसागर (SRSP) प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

एक वीडियो को लेकर आई चर्चा में

बी. चंद्रकला सबसे पहले चर्चा में तब आई थीं, जब 2014 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डीएम के रूप उन्होंने एक खराब निर्माण कार्य के लिए स्थानीय अधिकारियों को सरेआम लताड़ लगाई थी. इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में देखा गया था कि वे सभी के सामने खराब निर्माण कार्य को लेकर ठेकदार को लताड़ लगा रहीं थी. इस बीच उनके आस-पास वहां की जनता मौजूद थी और उनके बातों को सुन रही थी.

Share Now

\