CBI ने इंडियन टेक्नोमेटल कंपनी के खिलाफ 555.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया
सीबीआई ने इंडियन टेक्नोमेटल कंपनी लिमिटेड और इसके निदेशकों के खिलाफ बैंकों के एक समूह से 555.65 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने को लेकर एक मामला दर्ज किया है.
नयी दिल्ली, 19 मार्च : सीबीआई (CBI) ने इंडियन टेक्नोमेटल कंपनी लिमिटेड (Indian Technometal Company Limited) और इसके निदेशकों के खिलाफ बैंकों के एक समूह से 555.65 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने को लेकर एक मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बैंकों के इस समूह का नेतृत्व कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) कर रहा था, जिसका अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय हो चुका है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई.
शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि निजी कंपनी ने अपने निदेशकों के जरिए अन्य के साथ साजिश कर तथ्यों को छिपाते हुए, गलत जानकारी देकर और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्ज प्राप्त कर बैंकों के एक समूह से धोखाधड़ी की. अधिकारियों ने बताया कि रकम का वापस भुगतान नहीं करने के चलते बैंकों के समूह को 555.65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह भी पढ़ें : CBI Raid: सरकारी विभागों पर सीबीआई का एक्शन, 100 स्थानों पर छापे मारे
उन्होंने बताया कि इस समूह में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद(अब एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, यूको बैंक, सिंडिकेंट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, करूर वैश्य बैंक और जेएम फायनेंशियल एआरसी शामिल हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ‘‘आरोपियों/ कंपनी परिसर, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में तलाशी ली गई, जहां संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. ’’