संदेशखाली केस में CBI का बड़ा एक्शन, शेख शाहजहां के छोटा भाई आलमगीर गिरफ्तार, 9 घंटे तक हुई पूछताछ

CBI संदेशखाली में 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हमले के आरोपी मास्टरमाइंड और निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Representative Image

कोलकाता, 16 मार्च: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हमले के आरोपी मास्टरमाइंड और निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

मामले के संबंध में पूछताछ के लिए शनिवार सुबह सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय पहुंचे आलमगीर को नौ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दो अन्य व्यक्तियों - मफिजुल मोल्ला और सिराजुल मोल्ला को भी गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने इन दोनों से शनिवार को पूछताछ की थी.

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आलमगीर और उसके साथियों ने या तो सवालों को टालकर या एक ही सवाल का अलग-अलग जवाब देकर पूछताछ करने वाले अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की.

सीबीआई ने रात करीब 8.30 बजे आलमगीर को हिरासत में ले लिया. सीबीआई ने 13 मार्च को आलमगीर को एक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें 14 मार्च को अपने निजाम पैलेस कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया, लेकिन वह उस तारीख पर नहीं पहुंचा.

Share Now

\