Greater Noida Shocker: सावधान! ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने से पूरा परिवार पहुंचा अस्पताल, बिना लाइसेंस चल रहा था स्टॉल (Watch Video)
Photo- pixabay.com

Greater Noida Food Poisoning: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां मोमोज खाने के बाद एक परिवार के चार सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पीड़ित महिला दीपिका कसाना ने बताया कि यह घटना 25 मई की है. उसने अल्फा कमर्शियल बेल्ट में एक रेहड़ी वाले से मोमोज खरीदे. इसके बाद वह इसे घर ले आई और भाई विनय, भाभी पारुल कसाना और मां मुनिता कसाना के साथ मिलकर खाया. लेकिन कुछ देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. तीनों को पेट में तेज दर्द, उल्टी, दस्त और तेज बुखार होने लगा.

इसके बाद उन्हें आनन-फानन में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. राहत की बात यह है कि अब सभी खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यह साफ तौर पर फूड पॉइजनिंग का मामला है.

ये भी पढें: VIDEO: ग्रेटर नोएडा में कंपनी में हो रहा था नकली ‘बिसलेरी’ का निर्माण, पुलिस और प्रशासन ने रेड मारकर किया भंडाफोड़

मोमोज खाने से पूरा परिवार बीमार

खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू की जांच

 

परिवार ने इस मामले की जानकारी जिला खाद्य सुरक्षा विभाग को दी है. शिकायत के बाद अधिकारी सैयद इब्दुल्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मोमोज और चटनी के सैंपल लिए. चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि दुकान बिना किसी वैध लाइसेंस के चल रही थी.

अब सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. अगर रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई जाती है तो दुकान के मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बिना लाइसेंस दुकान चलाने पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.

फास्ट फूड की गुणवत्ता जांच जरूरी

इस घटना से एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि फास्ट फूड खाने से पहले उसकी गुणवत्ता और साफ-सफाई की जांच करना कितना जरूरी है.

प्रशासन को भी चाहिए कि ऐसे दुकानों पर नियमित जांच करे, ताकि इस तरह की घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके.