भारत के विभिन्न हिस्सों में गर्मी (Summer) अपना प्रकोप दिखाने लगी है. भीषण गर्मी की मार से बचने के लिए अधिकांश लोग गर्मियों के मौसम में अपने घरों में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) लगवाते हैं और रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) खरीदते हैं. अगर आप टीवी (Television), वाशिंग मशीन (Washing Machines), रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) और एयर कंडीशनर की खरीददारी करने की सोच रहे हैं तो देर मत कीजिए, क्योंकि जल्द ही इन चीजों पर मिल रहे कैशबैक (Cashback) और डिस्काउंट ऑफर्स (Discount Offers) खत्म होने वाले हैं. जी हां, बताया जा रहा है कि गर्मियों के मौसम में इन चीजों की बढ़ती मांग को देखते हुए इन ऑफर्स को खत्म किया जा सकता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट में इन चीजों की मांग स्थिर होते ही कंपनियां रेफ्रिजरेटर, टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन पर कैशबैक और अन्य प्रकार के डिस्काउंट ऑफर्स को वापस लेने जा रही हैं. बता दें कि सुस्त मांग के बावजूद कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स के चलते ही यह उद्योग चमक रहा है, लेकिन अब इनकी मांगों में बढ़ोत्तरी आने के चलते इनकी कीमतों में भी उछाल आ सकता है.
ब्रोकरेज फर्म एमके का कहना है कि इन चीजों पर मूल्य निर्धारण तर्कसंगत होना चाहिए. कहा जा रहा है कि वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और 43 इंच से बड़े टीवी पर कैशबैक और दूसरे फाइनेंशियल स्कीम्स जारी रहेंगे. आईपीएल और आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीवी की मांग में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, क्योंकि मैच देखने वाले लोगों में बड़े स्क्रीन वाले टीवी की मांग बढ़ी है.
इसी बीच गर्मियों को देखते हुए मार्केट में एयर कंडीशनर की मांग में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. एक ओर जहां पहले उत्तर भारत में एसी की मांग में मंदी दर्ज की गई थी, तो वहीं अब स्थिति इसके विपरित नजर आ रही है. यहां अब रूम एयर कंडीशनर की मांग में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिसके चलते एसी ब्रांड्स कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स वापस ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: