Maharashtra: गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले BJP प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत 50 पर केस दर्ज

कोरोना के नियमों का उल्लंघन के आरोप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंदकांत पाटिल के खिलाफ केस दर्ज

चंद्रकांत पाटिल (Photo Credits-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के हर दिन मामले बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के बढतें मामलों के बीच भी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन हो रहा है. जिसकी वजह से राज्य में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर केस भी दर्ज किये जा रहे हैं. कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर ही बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) के साथ ही 40- 50 कार्यकर्ताओ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पाटिल और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ यह केस रविवार को पुणे में तब दर्ज हुआ. जब चंद्रकांत पाटिल और बीजेपी के कार्यकर्ता पुणे में सचिन वझे मामले में महराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के दौरान उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. यह भी पढ़े: अनिल देशमुख 5-15 फरवरी के बीच अस्पताल में थे, परमबीर सिंह के आरोप आधारहीन हैं’: शरद पवार

बता दें कि पैसों के उगाही मामले में बीजेपी जहां अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को क्लीन चिट दे दी है.

मीडिया के बातचीत में पवार ने कहा है कि मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परम बीर सिंह के पत्र में लगाए गए गए देशमुख के खिलाफ आरोप 'अस्पष्ट' हैं. पवार ने सोमवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "5 फरवरी से 15 फरवरी तक, देशमुख को कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अस्पताल ने एक प्रमाण पत्र जारी किया है.

 

Share Now

\